सांप काटने से बच्ची की मौत

कैरो/लोहरदगा : थाना क्षेत्र के गराडीह गांव निवासी महादेव उरांव की सात वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी को शुक्रवार की सुबह सांप के काटने मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रीति अपने खेत में काम करने गयी थी. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. किसी तरह वह अपने घर पहुंची. इसके बाद परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:15 AM

कैरो/लोहरदगा : थाना क्षेत्र के गराडीह गांव निवासी महादेव उरांव की सात वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी को शुक्रवार की सुबह सांप के काटने मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रीति अपने खेत में काम करने गयी थी. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. किसी तरह वह अपने घर पहुंची. इसके बाद परिजनों ने उसे मांडर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. प्रीति इरगांव के एक निजी विद्यालय में द्वितीय कक्षा में पढ़ती थी.