आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कैरो/लोहरदगा. कैरो थाना प्रभारी राम प्यारे राम ने कैरो थाना कांड संख्या 10/13 के आरोपी 26 वर्षीय कार्तिक भगत पिता चुमनू भगत चिपो गढ़टोली निवासी फौजी को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. फौजी कार्तिक भगत पर श्वेता कुमारी नामक युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि कार्तिक एवं श्वेता का ढाई वर्षीय […]
कैरो/लोहरदगा. कैरो थाना प्रभारी राम प्यारे राम ने कैरो थाना कांड संख्या 10/13 के आरोपी 26 वर्षीय कार्तिक भगत पिता चुमनू भगत चिपो गढ़टोली निवासी फौजी को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. फौजी कार्तिक भगत पर श्वेता कुमारी नामक युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि कार्तिक एवं श्वेता का ढाई वर्षीय एक बच्चा है जिसे फौजी अपनाने से इंकार करता है. जबकि दोनों की शादी मंदिर में हुई है. परिजन इस शादी से इंकार करते हैं. इधर कार्तिक भगत द्वारा युवती को केस उठाने की लगातार धमकी दी जा रही थी. इसी बीच फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया. फौजी इन दिनों अवकाश में अपना गांव चिपो आया हुआ था.