:::: शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी राज्यपाल को दी
फोटो- एलडीजीए-1 राज्यपाल को गुलदस्ता सौंपते प्रतिनिधिमंडल के लोग.लोहरदगा. भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद के नेतृत्व मंे राजकुमार वर्मा, विनोद प्रसाद एवं प्रो शशि गुप्ता ने झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्हें जिले में उच्चतर शिक्षा की जानकारी दी. बताया गया कि जिले में एक मात्र अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय हैं, जहां […]
फोटो- एलडीजीए-1 राज्यपाल को गुलदस्ता सौंपते प्रतिनिधिमंडल के लोग.लोहरदगा. भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद के नेतृत्व मंे राजकुमार वर्मा, विनोद प्रसाद एवं प्रो शशि गुप्ता ने झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्हें जिले में उच्चतर शिक्षा की जानकारी दी. बताया गया कि जिले में एक मात्र अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय हैं, जहां मात्र 19 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या लगभग 40 है. महाविद्यालय मंे छात्र-छात्राओं की संख्या 10 हजार से अधिक है. महाविद्यालय में चहारदीवारी न होने के कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती रहती है. नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि यहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती है. यह क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है. अन्य जिलों एवं अन्य महाविद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करना असंभव हो जाता है. जिले में मात्र एक महिला महाविद्यालय है, जिसे इंटर स्तर की मान्यता प्राप्त है. शिष्टमंडल में महिला महाविद्यालय को डिग्री स्तरीय मान्यता की मांग की. जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं बीएड की पढ़ाई नहीं होने से भी राज्यपाल को अवगत कराया गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुनने के बाद बताया कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू हो रही है. आवश्यकतानुरूप शिक्षकों क ो पदस्थापित किया जायेगा. चहारदीवारी न होने की जानकारी पर भी सकारात्मक पहल की बात कही. व्यावसायिक शिक्षा महिला महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज के संबंध में कुलपति से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.