:::: मलेरिया व अन्य बीमारियों की जानकारी दी
फोटो- एलडीजीए-3 जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के छात्र-छात्राएं.लोहरदगा. जिला मलेरिया नियंत्रण समिति द्वारा मलेरिया रोधी माह के तहत बगड़ू जामुनटोली हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की जानकारी दी गयी. कहा गया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है. बुखार होने पर खून की जांच अवश्य […]
फोटो- एलडीजीए-3 जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के छात्र-छात्राएं.लोहरदगा. जिला मलेरिया नियंत्रण समिति द्वारा मलेरिया रोधी माह के तहत बगड़ू जामुनटोली हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की जानकारी दी गयी. कहा गया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है. बुखार होने पर खून की जांच अवश्य करायें. निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर खून जांच एवं नि:शुल्क दवा उपलब्ध है. जागरूकता अभियान में कहा गया कि मलेरिया मच्छर काटने से होता है. अपने घरों के आसपास जल जमाव न होने दें. मलेरिया को पनपने से रोकने का यही उपाय है. लोगों को नियमित मच्छरदानी उपयोग करने की बात कही गयी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमके एम शाही, मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक शशि भूषण महतो, एसटीपी मुस्तफा अंसारी, बीटीपी चिंतामनी बाखला मौजूद थे.