:8:::: बिजली के अभाव में ग्रामीण परेशान

निजी मकान में रखा है ट्रांसफारमरफोटो-एलडीजीए- 21 घर में रखा ट्रांसफारमर.भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रख्ंाड के तेतरपोका गांव मंे एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली नहीं रहने से यहां के निवासी एक सप्ताह से परेशान हैं. तेतरपोका गांव मुसलिम बहुल है. रमजान के महीने में एक सप्ताह से लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर रोजेदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:05 PM

निजी मकान में रखा है ट्रांसफारमरफोटो-एलडीजीए- 21 घर में रखा ट्रांसफारमर.भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रख्ंाड के तेतरपोका गांव मंे एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली नहीं रहने से यहां के निवासी एक सप्ताह से परेशान हैं. तेतरपोका गांव मुसलिम बहुल है. रमजान के महीने में एक सप्ताह से लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर रोजेदारों को परेशानी हो रही हेै. ग्रामीणों का कहना है कि रोजेदारों को रात के समय ही बिजली की आवश्यकता होती है. बिजली नहीं होने पर सेहरी के वक्त ढिबरी की रोशनी में काम चलाना पड़ता है. एसडीओ बिजली विभाग ने बताया कि तार गिरने से समस्या बनी थी, उसे बनाने का काम किया जा रहा है. तेतरपोका गांव में बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफारमर दिया गया है, परंतु उसे एक व्यक्ति अपना निजी बता कर घर में रख लिया है. ग्रामीणों द्वारा उक्त ट्रांसफारमर को ग्रामीणों के उपयोग के लिए लगाने के लिए कहने पर वह व्यक्ति बताता है कि ट्रांसफारमर निजी उपयोग के लिए लाया है. इस संबंध में सुशील भगत बिजली एसडीओ बताते हैं कि वह ट्रांसफारमर ग्रामीणों के उपयोग के लिए दिया गया है, उसे आम लोगों के प्रयोग के लिए लगाया जाये.

Next Article

Exit mobile version