छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज
भंडरा/ लोहरदगा. भ्ंाडरा थाना क्षेत्र के कुंदो गांव निवासी सफरुदीन अंसारी की पत्नी अफसाना खातून ने भंडरा थाना पहुंच कर अपनी पड़ोसी गफुर अंसारी पिता फरीजन अंसारी एवं गफुर अंसारी के दो पुत्र कैशर अंसारी एवं साकिब अंसारी पर छेड़छाड़ करने एवं जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया है. इस मामले पर भंडरा थाना कांड […]
भंडरा/ लोहरदगा. भ्ंाडरा थाना क्षेत्र के कुंदो गांव निवासी सफरुदीन अंसारी की पत्नी अफसाना खातून ने भंडरा थाना पहुंच कर अपनी पड़ोसी गफुर अंसारी पिता फरीजन अंसारी एवं गफुर अंसारी के दो पुत्र कैशर अंसारी एवं साकिब अंसारी पर छेड़छाड़ करने एवं जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया है. इस मामले पर भंडरा थाना कांड संख्या 48/15 धारा 341, 323,354बी, 307,504,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.