जहर खाने से तीन मवेशियों की मौत

भंडरा–लोहरदगा : तसर अनुसंधान केंद्र भंडरा के बगान में जहर युक्त पौधा खाने से तीन मवेशियों की मौत हो गयी. तीनों मवेशी धनेश्वर राम का था. तसर अनुसंधान केंद्र के कर्मचारी ने बताया कि अनुसंधान हेतु नये–नये पौधे लगाये गये हैं.... पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया था. उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 3:15 AM

भंडरालोहरदगा : तसर अनुसंधान केंद्र भंडरा के बगान में जहर युक्त पौधा खाने से तीन मवेशियों की मौत हो गयी. तीनों मवेशी धनेश्वर राम का था. तसर अनुसंधान केंद्र के कर्मचारी ने बताया कि अनुसंधान हेतु नयेनये पौधे लगाये गये हैं.

पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया था. उसी पौधे के खाने से मवेशियों की मौत हो गयी. कीटनाशक छिड़काव के पश्चात आसपास के किसानों को इसकी सूचना दे दी गयी थी. फिर भी धनेश्वर राम अपने मवेशियों को खुला छोड़ दिया. जिससे यह घटना हुई.