::::: बीज दुकानों में जुटने लगी किसानों की भीड़

एलडीजीए-12 बीज की खरीदारी करते किसान.लोहरदगा. बारिश के बाद किसान खेती में जुट गये हैं. किसान खेत तैयार कर बीजों की खरीदगी में लग गये हैं. किसान शहर के विभिन्न दुकानांे से विभिन्न किस्मों की बीजों की खरीदारी कर रहे हैं. जिससे बीज दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. किसान मक्का, बादाम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:04 PM

एलडीजीए-12 बीज की खरीदारी करते किसान.लोहरदगा. बारिश के बाद किसान खेती में जुट गये हैं. किसान खेत तैयार कर बीजों की खरीदगी में लग गये हैं. किसान शहर के विभिन्न दुकानांे से विभिन्न किस्मों की बीजों की खरीदारी कर रहे हैं. जिससे बीज दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. किसान मक्का, बादाम, अरहर तथा उत्तम किस्म की धान बीजों की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि जिले के विभिन्न लैंपसों में आइआर-36 व अन्य धान बीजों का वितरण अनुदानित मूल्य पर किया जा रहा है. इसके बावजूद किसान हाइब्रिड के उच्च क्वालिटी धानों की खरीदारी में भरोसा कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि हाइब्रिड बीज महंगे अवश्य हैं. लेकिन उनकी उत्पादन क्षमता भी अधिक है. लैंपसों में अनुदानित मूल्य पर दिये जाने वाले बीजों की गारंटी नहीं होती. अधिकांश किसान श्री विधि तरीके से खेती करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version