पाखर ट्रक ऑनरों की बैठक

लोहरदगा. साइडिंग बस पड़ाव मंे पाखर ऑनरों की बैठक हुई. अध्यक्षता फिरोज अंसारी ने की. बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने कंपनी की आलोचना करते हुए एक स्वर में कहा कि कंपनी पाखर से लोहरदगा और पाखर से रिचुघुटा चलनेवाली ट्रकों की समस्या पर ध्यान नहीं देती. अन्य माइंसो मंे चलनेवाली ट्रकों का भाड़ा बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:04 PM

लोहरदगा. साइडिंग बस पड़ाव मंे पाखर ऑनरों की बैठक हुई. अध्यक्षता फिरोज अंसारी ने की. बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने कंपनी की आलोचना करते हुए एक स्वर में कहा कि कंपनी पाखर से लोहरदगा और पाखर से रिचुघुटा चलनेवाली ट्रकों की समस्या पर ध्यान नहीं देती. अन्य माइंसो मंे चलनेवाली ट्रकों का भाड़ा बढ़ोतरी समय से कर दिया जाता है. ईद का त्योहार आनेवाला है, बावजूद इसके कंपनी सम्मानजनक भाड़ा तय करने में विलंब कर रही है. जब तक मांगे पूरा नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में फिरोज अंसारी, तारीक, फिरोज, पिंटू, सादिक, फैज, दाउद, आरिफ, अबुल, गुलाम, कासिम, अफरोज, गुडू, जहांगीर, छोटू, इम्तियाज, फारुख, सुल्तान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version