भाजपा सबों को सम्मान देती है: मनीर

कैरो/लोहरदगा. प्रखंड में गणपत राय भवन में भाजपा की बैठक हुई. जिसमें एक जुलाई को भाजपा महा संपर्क अभियान चलाने के बारे में प्रखंड के कार्यकर्ताओं को जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनीर उरांव ने विस्तार से बताया. कहा कि किसी भी दल के लिए सक्रिय एवं ईमानदार कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:04 PM

कैरो/लोहरदगा. प्रखंड में गणपत राय भवन में भाजपा की बैठक हुई. जिसमें एक जुलाई को भाजपा महा संपर्क अभियान चलाने के बारे में प्रखंड के कार्यकर्ताओं को जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनीर उरांव ने विस्तार से बताया. कहा कि किसी भी दल के लिए सक्रिय एवं ईमानदार कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पार्टी घटती या बढ़ती है. जिस दल में कार्यकर्ता निष्क्रिय होते हैं. उस पार्टी का भगवान ही मालिक होता है. लेकिन जिस दल में कार्यकर्ता सक्रिय एवं निष्ठावान होते हैं. उस पार्टी को बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं को अपनापन महसूस होता है. यहां पूरा मान-सम्मान मिलता है. श्री उरांव ने कहा कि भाजपा की सरकार आज केंद्र एवं राज्य में है. विकास के मामले में रोज नया इतिहास रचा जा रहा है. कहा कि नये सदस्यों का मनोबल बढ़ाना है और उन्हें पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत कराना है. मौके पर विशेश्वर प्रसाद दीन, नवीन कु मार टिंकू, कैलाश महतो, राजेंद्र सोनी, धीरज प्रसाद, बजरंग उरांव, बिरेंद्र साहू, अमर उरांव सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version