नप अध्यक्ष ने मेले का उदघाटन किया
फोटो- एलडीजीए – 11 फीटा काट कर मेला का उदघाटन करते नगर पर्षद अध्यक्ष.लोहरदगा. गुजराती समाज हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम डेवलपमेंट संस्थान द्वारा भारतीय शिल्प एवं व्यापार मेले का उदघाटन नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने फीता काट कर किया. मेला में भारत के विभिन्न राज्यों के शिल्पकार इस मेला में अपनी कला की प्रदर्शनी एवं […]
फोटो- एलडीजीए – 11 फीटा काट कर मेला का उदघाटन करते नगर पर्षद अध्यक्ष.लोहरदगा. गुजराती समाज हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम डेवलपमेंट संस्थान द्वारा भारतीय शिल्प एवं व्यापार मेले का उदघाटन नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने फीता काट कर किया. मेला में भारत के विभिन्न राज्यों के शिल्पकार इस मेला में अपनी कला की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंेगे. मेला में गुजरात की चादर, सूट, साड़ी, फर्नीचर, असम का बांस से बना शोफा, भागलपुरी सिल्क आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. इसके साथ ही मेले में बच्चों के झूले एवं आकर्षक खान-पान भी मेले का आकर्षण होगा. उदघाटन के मौके पर अजीत भकोरिया, संजय तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.