::: लोहरदगा नप का 128वां स्थापना दिवस आज
फोटो- एलडीजीए-4 नगर पर्षद का नया भवन.लोहरदगा. नगर पर्षद लोहरदगा का 128वां स्थापना दिवस एक जुलाई को मनाया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव होंगे. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने बताया कि कार्यक्रम 2 बजे अपराह्न से आरंभ होगा. मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया जायेगा […]
फोटो- एलडीजीए-4 नगर पर्षद का नया भवन.लोहरदगा. नगर पर्षद लोहरदगा का 128वां स्थापना दिवस एक जुलाई को मनाया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव होंगे. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने बताया कि कार्यक्रम 2 बजे अपराह्न से आरंभ होगा. मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया जायेगा तथा नयी योजना का भी शुभारंभ किया जायेगा.