:10::::: वज्रपात की घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सुखदेव
फोटो- एलडीजीए-22 सदर अस्पताल में घायल का हाल चाल लेते सुखदेव भगत.लोहरदगा. रानीगंज बाजार मंे हुई वज्रपात की सूचना मिलने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुखदेव भगत ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया. चिकित्सकों से उनक ी स्थिति की जानकारी ली. मौके पर श्री भगत ने वज्रपात में […]
फोटो- एलडीजीए-22 सदर अस्पताल में घायल का हाल चाल लेते सुखदेव भगत.लोहरदगा. रानीगंज बाजार मंे हुई वज्रपात की सूचना मिलने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुखदेव भगत ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया. चिकित्सकों से उनक ी स्थिति की जानकारी ली. मौके पर श्री भगत ने वज्रपात में मारे गये तनवीर खलीफा के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने मृतक एवं घायल के परिजनों को हर संभव मदद की बात कही. श्री भगत के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे.