10 लाभुकों के बीच 50 बकरियों का वितरण किया गया

बेठहठ पंचायत भवन के समीप पशुधन विकास योजना के तहत पंचायत के लाभुकों के बीच बकरी व बकरा वितरण किया गया

By VIKASH NATH | March 27, 2025 4:02 PM

फोटो बकरी वितरण करते जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी किस्को. बेठहठ पंचायत भवन के समीप पशुधन विकास योजना के तहत पंचायत के लाभुकों के बीच बकरी व बकरा वितरण किया गया.मौके पर प्रमुख सुचित्रा भगत, पशुपालन पदाधिकारी सुचित्रा भगत एवं मुखिया राजकिशन उरांव की मौजूदगी में बकरी का वितरण किया गया. इस दौरान 10 लाभुक के बीच 50 बकरी व बकरा वितरण किया गया. प्रति लाभुक 04 बकरी व1 बकरा वितरण किया गया. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बकरी वितरण किया गया. मौके पर डॉक्टरों की उपस्थिति में सभी बकरियों की जांच कर टैग के साथ बकरी वितरण किया गया. साथ में डायरोक,बिटामोल लिव, रेस्टोबल, एल्बेंडाजोल, सिफ़्लॉक्स,एसनोमिन,बिटामोल लिव,रेस्टोबल,एल्बेंडाजोल, सिफ़्लॉक्स,एसलोमिल, जीगोला दवाइयां दी गयी. लाभुक मंजू देवी, अनुराधा कुमारी, सीता देवी, सक्रांति मिंज, मुकेश बैठा, प्रिया देवी, मनीता देवी, सावित्री देवी, अंबित बाखला एवं अनिता उरांव के बीच बकरी वितरण किया गया. मौके पर सुखराम उरांव, ओमप्रकाश महतो,बिनीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है