पथ निर्माण कार्यलय से वाटर टैंक की चोरी
लोहरदगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यालय का जिर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है. कार्यालय भी संचालित होने लगा है. कार्यालय में लगाये गये पानी टंकी को बीते रात अज्ञात चोरों ने वायरिंग पाइप काट कर चुरा लिये. पथ निर्माण विभाग परिसर मंे रह रहे कर्मी का वाटर मोटर भी एक सप्ताह पहले अज्ञात चोरांे ने […]
लोहरदगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यालय का जिर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है. कार्यालय भी संचालित होने लगा है. कार्यालय में लगाये गये पानी टंकी को बीते रात अज्ञात चोरों ने वायरिंग पाइप काट कर चुरा लिये. पथ निर्माण विभाग परिसर मंे रह रहे कर्मी का वाटर मोटर भी एक सप्ताह पहले अज्ञात चोरांे ने चोरी कर ली. इसके साथ ही कार्यालय परिसर में लगा रोड वेपर की बैटरी की चोरी भी हो गयी. कनीय अभियंता शिवनारायण मंडल ने बताया कि परिसर में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है. जिसके कारण यहां रहनेवाले एवं यहां का सामान सुरक्षित नहीं रह पाता.