मेहनत से ही मिलती है सफलता

कार्तिक उरांव साइकिल रेस प्रतियोगिता लोहरदगा : विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में 26वां वार्षिक कार्तिक उरांव साइकिल रेस का आयोजन किया गया. साइकिल रेस प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय लोहरदगा से जतरा टाना भगत स्मारक चिंगरी बिशुनपुर तक किया गया था. उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने खिलाड़ियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:25 AM

कार्तिक उरांव साइकिल रेस प्रतियोगिता

लोहरदगा : विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में 26वां वार्षिक कार्तिक उरांव साइकिल रेस का आयोजन किया गया. साइकिल रेस प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय लोहरदगा से जतरा टाना भगत स्मारक चिंगरी बिशुनपुर तक किया गया था.

उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने खिलाड़ियों का हौसला आफजायी करते हुए कहा कि युवाओं में असीमित ऊर्जा होती है. उसे सही दिशा देने की आवश्यकता है. रेस एक प्रतिस्पर्धा है और सभी प्रतिभागियों को इसमें ईमानदारी पूर्वक भाग लेना चाहिए. कड़ी मेहनत के बूते ही सफलता मिलती है.

विकास भारती बिशुनपुर के सचिव अशोक भगत ने कहा कि लगातार 26वीं बार विकास भारती के द्वारा इसका आयोजन किया गया है. इस क्षेत्र के महान जनजाति नेता स्व कार्तिक उरांव की स्मृति में एक अक्टूबर को साइकिल रेस आयोजन करने के पीछे ग्रामीण युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन देना है.

विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर एक अक्टूबर को साइकिल रेस, दो अक्टूबर को विकास मैराथन घाघरा से चिंगरी बिशुनपुर तक, तीन अक्टूबर को सिंगबोंगा मैराथन रेस नेतरहाट से चिंगरी बिशुनपुर तक आयोजन किया जाता है.

यह रेस पूरे प्रदेश को शांति, अहिंसा सदभाव का संदेश देता है. विशिष्ट अतिथि एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि 52 किलोमीटर की इस साइकिल रेस में भाग लेने का साहस करना भी बड़ी बात है. प्रतियोगिता में भी ईमानदारी एवं स्वच्छ मानसिकता आवश्यक है. कार्यक्रम को प्रवीण सिंह, शिवशंकर उरांव, महेंद्र भगत, भिखारी भगत आदि ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन प्रणव कुमार पाठक ने किया. मौके पर किनेश्वर महतो, वीके बालान्जिनप्पा, अंगनू उरांव, देवेंद्र मंडल, रामस्वारथ महतो, दुर्गा महली, जयराम उरांव, विनोद उरांव, जन्मजय महतो, देवेंद्र महतो, बालेश्वर सिंह, रंजीत यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version