एल…मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया

फोटो- एलडीजीए-13 गुरुगोष्ठी में उपस्थित डीएसई एवं बीइओ. हेडलाइन…दो प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा प्रख्ंाड बीआरसी कार्यालय में डीएसइ प्रबला खेस द्वारा मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरुगोष्ठी मंे अनुपस्थित भौंरो मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया. गुरुगोष्ठी में विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

फोटो- एलडीजीए-13 गुरुगोष्ठी में उपस्थित डीएसई एवं बीइओ. हेडलाइन…दो प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा प्रख्ंाड बीआरसी कार्यालय में डीएसइ प्रबला खेस द्वारा मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरुगोष्ठी मंे अनुपस्थित भौंरो मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया. गुरुगोष्ठी में विद्यालय के छात्रों का आधार नंबर, खाता नंबर जमा करने, सभी फंड का उपयोगिता जमा करने, शौचालयों का मरम्मत एवं साफ सफाई पर ध्यान देने, सभी कक्षा में पीने का पानी , घड़ा एवं मग रखने, पत्राचार पंजी का संधारण करने, कपड़ा वितरण का उपयोगिता जमा करने, दैनिक पंजी का संधारण करने, छात्रों की 90 फीसदी उपस्थिति पर फोटो या वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया. डीएसइ ने निर्देशों का पालन नहीं करने पर कारवाई की बात कही. बीइओ ने शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु सभी ि२शक्षकों का ध्यान आकृष्ट किया.

Next Article

Exit mobile version