कॉलेज के प्रशिणार्थियों को विदायी दी

लोहरदगा. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको में सत्र 2014-15 के प्रशिक्षार्थियांे का विदायी समारोह संपन्न हुआ. समारोह का शुभारंभ सचिव इंद्रजीत कुमार ने दीप प्रज्जवलित तथा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. स्वागत गान सरिता ग्रुप तथा नृत्य निशा मुजू, ईशाबेला, मेधराज, अभिषेक, सनातन, संजीला आदि ने प्रस्तुत किया. विदायी गान आइलिन, सुष्मिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:05 PM

लोहरदगा. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको में सत्र 2014-15 के प्रशिक्षार्थियांे का विदायी समारोह संपन्न हुआ. समारोह का शुभारंभ सचिव इंद्रजीत कुमार ने दीप प्रज्जवलित तथा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. स्वागत गान सरिता ग्रुप तथा नृत्य निशा मुजू, ईशाबेला, मेधराज, अभिषेक, सनातन, संजीला आदि ने प्रस्तुत किया. विदायी गान आइलिन, सुष्मिता तथा शकुंतला द्वारा प्रस्तुत किया. मौके पर पूरे साल के कार्यक्रम जिसमंे अनुशासन सर्वाधिक उपस्थित, इंप्रुवमंेट समर्पित अटेंटीव पर्सनालिटी, सोलो डांस के लिए अंजलि, वीणा, आरती, अनीता, मंजू, निशा, आदि को शील्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. सर्वाधिक अंक प्राप्ति के लिए अलका अग्रवाल तथा सत्र 2014-15 की स्टूडेंट ऑफ इयर का पुरस्कार संगीता तिग्गा को दिया गया. मौके पर महाविद्यालय के सचिव ने प्रशिक्षुओं को यहां दी गयी शिक्षा को व्यावहारिक जीवन में अपनाने और सफलता पूर्वक जीवन जीने और अनुशासन तथा कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया. मौके पर डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, बसंत कु मार मुंडा, जंगबहादुर महतो, सुबोध कुमार सिंह, पंकज कुमार भारती ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version