गांधी जी के आदर्श प्रासंगिक
महात्मा गांधी व शास्त्री जी को याद किया गया लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साबीर खान ने की. सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेसियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण […]
महात्मा गांधी व शास्त्री जी को याद किया गया
लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साबीर खान ने की.
सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेसियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा–सुमन अर्पित किया. तत्पश्चात गुदरी बाजार स्थित गांधी जी की प्रतिमा स्थल पहुंच कर गांधी जी का नमन किया गया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष साबीर खान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और त्याग के प्रतिमूर्ति थे. सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश से ब्रिटिश शासन को परास्त कर विश्व में भारत को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. आज के युग में भी गांधी जी के आदर्श एवं सिद्धांत प्रासंगिक है. जहां पूरी दुनिया आतंकवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार एवं हिंसा से त्रस्त है.
ऐसे में गांधी जी के अहिंसा, सत्य एवं प्रेम सदभाव से ही शांति बहाल हो सकती है. मौके पर अशोक यादव, नेसार अहमद, साजीद अहमद, आलोक साहू, मोहन दुबे, वारिश कुरैशी, सहादत हुसैन, दीपक महतो, प्रदीप विश्वकर्मा, ओम प्रकाश लक्की, कुणाल अभिषेक, अरुण वर्मा, दिनेश गुप्ता, संजय सिंह, नंदू शुक्ला, जमील अंसारी, दिलीप चौरसिया, रवि रोशन बेक, परवेज आलम, कुणाल अभिषेक, तेंबा उरांव, कलीम, मदन प्रसाद, शमसुल हक, एनामुल अंसारी आदि मौजूद थे.