:::: हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया

फोटो- एलडीजीए-1 प्रशिक्षण शिविर में शामिल हज यात्री.लोहरदगा. जिला हज क मेटी के तत्वावधान में कादिर लेन स्थित मो हासिम के आवासीय परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोहरदगा व गुमला जिला के हज यात्री शामिल हुए. शिविर में हज यात्रा से संबंधित अनेक तरह की जानकारी उन्हें दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:04 PM

फोटो- एलडीजीए-1 प्रशिक्षण शिविर में शामिल हज यात्री.लोहरदगा. जिला हज क मेटी के तत्वावधान में कादिर लेन स्थित मो हासिम के आवासीय परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोहरदगा व गुमला जिला के हज यात्री शामिल हुए. शिविर में हज यात्रा से संबंधित अनेक तरह की जानकारी उन्हें दी गयी. मो हासीम ने कहा कि हज यात्रा पर जानेवाले लोगों को प्रशिक्षण में दी जानेवाली सारी जानकारियों को जेहन मे रखना जरूरी है. यह उनके सुखद एवं सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी है. हज यात्रा के पांच दिनों के अरफान, कुर्बानी, शैतान को कंकड़ी मारना, उमरा के तरीके, उमरा के फरायज वाजवात की भी जानकारी दी. शिविर में हज यात्रा पर जानेवाले यात्रियों का टीकाकरण भी किया गया. मौके पर मो सुहैल, हाजी वली अहमद, तामिर हुसैन, हाजी एजाज मल्लिक, हाजी शान मोहम्मद, हाजी सफीरउद्दीन सहित काफी संख्या हज यात्री मौजूद थे.