::: सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन
फोटो- एलडीजीए- 4 कार्यक्रम में मौजूद लोग. लोहरदगा. हिंडालको कंपनी के तत्वावधान में सिलाई प्रशिक्षण कंे द्र द्वितीय बैच का उदघाटन मिरिनमय घोराई द्वारा बगड़ू खनन क्षेत्र में किया गया. मौके पर खनन क्षेत्रों मंे ग्रामीण विकास द्वारा कराये जा रहे स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा कार्यक्रम, आधारभूत संरचना, आर्थिक विकास आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया […]
फोटो- एलडीजीए- 4 कार्यक्रम में मौजूद लोग. लोहरदगा. हिंडालको कंपनी के तत्वावधान में सिलाई प्रशिक्षण कंे द्र द्वितीय बैच का उदघाटन मिरिनमय घोराई द्वारा बगड़ू खनन क्षेत्र में किया गया. मौके पर खनन क्षेत्रों मंे ग्रामीण विकास द्वारा कराये जा रहे स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा कार्यक्रम, आधारभूत संरचना, आर्थिक विकास आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. श्री घोराई ने हिंडालको खान प्रभाग के कार्य प्रणाली की सराहना की. मौके पर अजय कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, भाष्कर दास गुप्ता आदि मौजूद थे.