प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक
कैरो/ लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के गजनी देवी मंडल प्रांगण में प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक हुई. बैठक में 16 अगस्त को लोहरदगा नगर भवन में होनेवाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष शंभु प्रजापति, भागवत राम, जगनारायण प्रजापति, गोविंद महतो, कारु महतो, घुरण प्रजापति, सोहराई महतो, हरी शंकर प्रजापति, […]
कैरो/ लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के गजनी देवी मंडल प्रांगण में प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक हुई. बैठक में 16 अगस्त को लोहरदगा नगर भवन में होनेवाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष शंभु प्रजापति, भागवत राम, जगनारायण प्रजापति, गोविंद महतो, कारु महतो, घुरण प्रजापति, सोहराई महतो, हरी शंकर प्रजापति, सारो देवी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.