42 मरीजों का ऑपरेशन किया गया
फोटो-एलडीजीए- 7 मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते चिकित्सक.लोहरदगा. वनवासी कल्याण केंद्र एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वावधान में बिरसा नेत्रालय में मोतियाबिंद 52 मरीजों का एवं आंख के 234 मरीजों का इलाज किया गया. इलाज के बाद चयनित मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण नेत्र सर्जन डॉ दीपक लकड़ा ने किया. शिविर में मोतियाबिंद […]
फोटो-एलडीजीए- 7 मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते चिकित्सक.लोहरदगा. वनवासी कल्याण केंद्र एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वावधान में बिरसा नेत्रालय में मोतियाबिंद 52 मरीजों का एवं आंख के 234 मरीजों का इलाज किया गया. इलाज के बाद चयनित मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण नेत्र सर्जन डॉ दीपक लकड़ा ने किया. शिविर में मोतियाबिंद के 42 मरीजों का ऑपरेशन हुआ. शिविर में डॉ नंदा प्रसाद सिंह, नेत्र सहायक विजय कुमार, जितेंद्र, संगीता कुमारी, मनी कुमार, सुरंजन कुमार, राजेश्वर उरांव, बसंती देवी, रंथू राम, प्रमेश्वर साहू, कैलाश उरांव आदि मौजूद थे.