::::: ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

फोटो- एलडीजीए-17 बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर बाहर निकलते ग्रामीण.भंडरा/लोहरदगा. प्रख्ंाड क्षेत्र के डुमरी गांव के ग्रामीणों को दो माह से जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन नहीं मिल रहा है. डुमरी गांव के ग्रामीण बीडीओ को आवेदन देकर राशन सामग्री की आपूर्ति की मांग की. ग्रामीणों के द्वारा आवेदन में उल्लेख किया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:04 PM

फोटो- एलडीजीए-17 बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर बाहर निकलते ग्रामीण.भंडरा/लोहरदगा. प्रख्ंाड क्षेत्र के डुमरी गांव के ग्रामीणों को दो माह से जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन नहीं मिल रहा है. डुमरी गांव के ग्रामीण बीडीओ को आवेदन देकर राशन सामग्री की आपूर्ति की मांग की. ग्रामीणों के द्वारा आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्रामीणों के राशन वितरण में एलइओ तारामनी के द्वारा व्यवधान डाला जा रहा है. डुमरी गांव के ग्रामीण राशन आपूर्ति को लेकर चार महीने से आंदोलन कर रहे हैं. भंडरा के बीडीओ अजय भगत के द्वारा दुकान चलानेवाले महिला मंडल के सदस्यों, एमओ हबीब अंसारी, एलइओ तारामनी के साथ बैठक एक महीना पहले मामला को सुलझाया गया था जिसमें नुपूर महिला मंडल डुमरी के अध्यक्ष क ो हटा कर दूसरे सदस्यों के माध्यम से राशन का उठाव एवं वितरण करना था. महिला मंडल की सदस्यों द्वारा चयनित महिलाओं को राशन उठाव पर एलइओ द्वारा रोक लगाने का आरोप ग्रामीण एवं महिला मंडल की सदस्य लगा रहे हैं. इनका कहना है कि एलइओ द्वारा किये गये रिपोर्ट के बाद डुमरी गांव का राशन एवं अन्य सामग्री के उठाव पर आपूर्ति विभाग द्वारा रोक लगा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version