:3:::: नप के नये कार्यपालक पदाधिकारी ने पदभार लिया

फोटो- एलडीजीए- 6 वर्तमान एवं निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी.लोहरदगा. नगर पर्षद के नये कार्यपालक पदाधिकारी के रुप मंे गंगा राम ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज से प्रभार लिया. ज्ञात हो कि ए मिंज का स्थानांतरण जुगसलाई हो गया. प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री ठाकुर ने नगर पर्षद कर्मियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

फोटो- एलडीजीए- 6 वर्तमान एवं निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी.लोहरदगा. नगर पर्षद के नये कार्यपालक पदाधिकारी के रुप मंे गंगा राम ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज से प्रभार लिया. ज्ञात हो कि ए मिंज का स्थानांतरण जुगसलाई हो गया. प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री ठाकुर ने नगर पर्षद कर्मियों से परिचय प्राप्त किया एवं कार्यों की जानकारी ली. कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखना उनकी प्राथमिकता होगी. जनहित से जुड़े मामलों का निष्पादन दु्रत गति से होगा. नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सबों के साथ मिल कर लोहरदगा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाया जायेगा. मौके पर नगर पर्षद कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version