:3:::: शहर में गंदगियों का अंबार, लोग परेशान
फोटो- एलडीजीए-1 नाली से निकाल कर रखा गया कचरा.लोहरदगा. शहर में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है. विभिन्न मुहल्लों मंे नालियों की सफाई करने के बाद कचरा निकाल कर सड़क किनारे छोड़ दिया गया है. थोड़ी भी बारिश हो रही है तो पूरा कचरा सड़कांे पर बिखर जा रहा है. जिसके कारण सड़क पर […]
फोटो- एलडीजीए-1 नाली से निकाल कर रखा गया कचरा.लोहरदगा. शहर में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है. विभिन्न मुहल्लों मंे नालियों की सफाई करने के बाद कचरा निकाल कर सड़क किनारे छोड़ दिया गया है. थोड़ी भी बारिश हो रही है तो पूरा कचरा सड़कांे पर बिखर जा रहा है. जिसके कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं दूसरी ओर दुर्गंध से लोग परेशान हैं. मुहल्लेवालों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. बरसात के इस मौसम में गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. जिससे मलेरिया की संभावना बढ़ गयी है.