मात्र दो चिकित्सकों के भरोसे है स्वास्थ्य केंद्र

फोटो- एलडीजीए-14 स्वास्थ्य केंद्र मंे पहंुचे मरीज.भंडरा/ लोहरदगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा मात्र दो चिकित्सकों से संचालित हो रहा है. एक चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हंै. दो में से एक को जिला स्तरीय बैठक एवं अन्य कार्य करना पड़ता है. यहां पदस्थापित दो चिकित्सक डॉ विभा शबनम एवं डॉ मंजुला तिर्की का स्थानांतरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

फोटो- एलडीजीए-14 स्वास्थ्य केंद्र मंे पहंुचे मरीज.भंडरा/ लोहरदगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा मात्र दो चिकित्सकों से संचालित हो रहा है. एक चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हंै. दो में से एक को जिला स्तरीय बैठक एवं अन्य कार्य करना पड़ता है. यहां पदस्थापित दो चिकित्सक डॉ विभा शबनम एवं डॉ मंजुला तिर्की का स्थानांतरण एक सप्ताह पहले हो गया. दोनों चिकित्सक यहां से रिलीज हो गये. उनकी जगह पर आये दो चिकित्सक अभी तक यहां सेवा नहीं दे रहे हैं. यहां पदस्थापित दोनों महिला चिकित्सक के स्थानांतरण के बाद महिला रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में डॉ अरबिंद कुमार आय एवं डॉ अमित महतो पदस्थापित हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में प्रतिदिन 60 से 100 मरीज ओपीडी में आते हैं. एक चिकित्सक को ओपीडी संभालना पड़ता है. 27 जुलाई को ओपीडी में 100 मरीजों का इलाज किया गया. नहीं आ रही हैं महिला चिकित्सकसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में पारंपरिक प्रसव एवं कुपोषण उपचार केंद्र की सुविधा भी है परंतु डॉक्टरों की कमी से व्यवस्था में परेशानी हो रही है. नये पदस्थापन मंे आये डॉ रेणू सिन्हा ज्वाइनिंग के बाद से नहीं आ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version