::: समाहरणालय परिसर से साइकिल चोरी
फोटो- एलडीजीए – 12 मंगलेश्वर उरांवलोहरदगा. समाहरणालय परिसर से गुरुवार के दोपहर भंडरा थाना क्षेत्र के बड़ा अंबेरा गांव निवासी मंगलेश्वर उरांव की साइकिल अज्ञात लोगों ने चुरा ली. मंगलेश्वर बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पैसा निकाल कर साइकिल वहीं खड़ी कर कचहरी गया और जब वहां से लौटा तो साइकिल गायब थी. मंगलेश्वर ने […]
फोटो- एलडीजीए – 12 मंगलेश्वर उरांवलोहरदगा. समाहरणालय परिसर से गुरुवार के दोपहर भंडरा थाना क्षेत्र के बड़ा अंबेरा गांव निवासी मंगलेश्वर उरांव की साइकिल अज्ञात लोगों ने चुरा ली. मंगलेश्वर बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पैसा निकाल कर साइकिल वहीं खड़ी कर कचहरी गया और जब वहां से लौटा तो साइकिल गायब थी. मंगलेश्वर ने बताया कि उसने सुरक्षा की ख्याल से समाहरणालय परिसर से साइकिल लगाया था. लेकिन वहां से साइकिल की चोरी हो गयी.