लीड::8::: राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल : सुखदेव भगत
फोटो- एलडीजीए – 24 लोगों को संबोधित करते सुखदेव भगत. एलडीजीए – 25 कार्यक्रम में शामिल लोग. लोहरदगा. कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम के तहत कैरो प्रखंड के तोड़ांग, हनहट, गितिलगढ़, हूदू, एड़ादोन, सढ़ाबे, डुम्बर टोली, टाटी, खरता में किया गया. मौके पर प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित […]
फोटो- एलडीजीए – 24 लोगों को संबोधित करते सुखदेव भगत. एलडीजीए – 25 कार्यक्रम में शामिल लोग. लोहरदगा. कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम के तहत कैरो प्रखंड के तोड़ांग, हनहट, गितिलगढ़, हूदू, एड़ादोन, सढ़ाबे, डुम्बर टोली, टाटी, खरता में किया गया. मौके पर प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा सरकार की नजर यहां की खनिज संपदा पर है. इसलिए भाजपा भूमि अधिग्रहण कानून के माध्यम से गरीब आदिवासियों एवं किसानों की भूमि हड़पना चाहती है. अच्छे दिन का वादा करनेवाली भाजपा सरकार पूंजीपतियों, कॉरपोरेट घराने का एजेंट बन गयी है. गरीब किसानों की उपेक्षा कर विकास की राशि सरकार द्वारा काटी जा रही है. केंद्र एवं राज्य में इतनी महंगाई है कि लोगों को सही रूप से खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार बालू को भी पूंजीपतियों के हाथ लिख दी है. भाजपा सरकार से जनता निराश हो चुकी है. सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. आम जनता वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास से भी वंचित हैं. मौके पर रितेश सिंह, कुणाल अभिषेक, बुधवा उरांव, खलील अंसारी, मनोज साहू, विवेक प्रजापति, आलोक साहु, लच्छू उरांव, पलटन उरांव, जीवन उरांव, विकास भगत, हरिनंदन महली, मोहमद साजाद, किशोर भगत, अनिश खान, मोजाहरीन असंारी, बीरबल उरांव, कुसैन खान, बलकू उरांव आदि मौजूद थे.