नवरात्र शुरू
लोहरदगा : शारदीय नवरात्र का आरंभ कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हो गया. कलश स्थापना के साथ ही वातावरण भक्तिमय हो गया है. शहरी क्षेत्र के प्रखंड परिसर दुर्गा पूजा समिति, श्री दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर तथा वीर शिवाजी चौक स्थित पूजा पंडाल में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा–अर्चना शुरू की गयी. पुरोहितों के […]
लोहरदगा : शारदीय नवरात्र का आरंभ कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हो गया. कलश स्थापना के साथ ही वातावरण भक्तिमय हो गया है. शहरी क्षेत्र के प्रखंड परिसर दुर्गा पूजा समिति, श्री दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर तथा वीर शिवाजी चौक स्थित पूजा पंडाल में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा–अर्चना शुरू की गयी.
पुरोहितों के मंत्रोचारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. जिले के विभिन्न पूजा पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के व्यवस्थापक पूजा की तैयारियों में लगे हुए हैं. खास कर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.