::19::: इफ्तार पार्टी का आयोजन

फोटो- एलडीजीए- 22 इफ्तार पार्टी मंे शामिल बाबूलाल मरांडी एवं अन्य. लोहरदगा. मुसलिम संगठन द्वारा सुहैल कांपलेस मंे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की, डॉ सब्बा अहमद शामिल हुए. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रमजान का महीना प्रेम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:04 PM

फोटो- एलडीजीए- 22 इफ्तार पार्टी मंे शामिल बाबूलाल मरांडी एवं अन्य. लोहरदगा. मुसलिम संगठन द्वारा सुहैल कांपलेस मंे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की, डॉ सब्बा अहमद शामिल हुए. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रमजान का महीना प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द्र को बढ़ावा देता है. इस महीने में मुसलिम धर्मावलंबी एक महीने तक रोजा रख कर खुदा को याद करते हैं और राष्ट्र, राज्य एवं जिले की खुशहाली एवं समाज में अमन चैन की दुआ मांगते हैं. मौके पर वारिश कुरैशी, मोहम्मद मुर्तुजा, सरवर अंसारी, मो सईद, मोइन अंसारी, आसिफ अंसारी, अमीन अंसारी, नुरुल अंसारी, हाजी इसलाम, अब्दुल्ला अंसारी, फैज आलम, मोहीबुल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version