तीन गिरफ्तार, जेल भेजे गये
भंडरा//लोहरदगा. एस ड्राइव के तहत भंडरा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लोहरदगा भेज दिया. कुम्हरिया गांव निवासी हत्या के आरोपी मोइन अंसारी, भौंरो पतराटोली निवासी सोमा उरांव एवं मकुंदा निवासी मंगरा उरांव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट कोर्ट द्वारा जारी किया गया. ज्ञात हो कि एसपी मनोज रतन चोथे ने अपराध नियंत्रण की समीक्षा […]
भंडरा//लोहरदगा. एस ड्राइव के तहत भंडरा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लोहरदगा भेज दिया. कुम्हरिया गांव निवासी हत्या के आरोपी मोइन अंसारी, भौंरो पतराटोली निवासी सोमा उरांव एवं मकुंदा निवासी मंगरा उरांव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट कोर्ट द्वारा जारी किया गया. ज्ञात हो कि एसपी मनोज रतन चोथे ने अपराध नियंत्रण की समीक्षा बैठक में थानेदारों को निर्देश दिया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र के वारंटियों, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.