कैरो चौक बंद रखने का निर्णय

फोटो- एलडीजीए- 24 बैठक करते जय श्रीराम समिति के सदस्य. कैरो/लोहरदगा. जय श्रीराम समिति की बैठक देवी मंडप प्रांगण में मुरारी प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक मंे ब्रजकिशोर साहू पर नजीर आलम खान द्वारा ट्रांसफारमर लगाने के नाम पर दिये गये राशि क ी मांग को लेकर मारपीट की घटना की कड़ी निंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:05 PM

फोटो- एलडीजीए- 24 बैठक करते जय श्रीराम समिति के सदस्य. कैरो/लोहरदगा. जय श्रीराम समिति की बैठक देवी मंडप प्रांगण में मुरारी प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक मंे ब्रजकिशोर साहू पर नजीर आलम खान द्वारा ट्रांसफारमर लगाने के नाम पर दिये गये राशि क ी मांग को लेकर मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की गयी. ज्ञात हो कि ब्रजकिशोर साहू को बीते दिन नजीर खान एवं उनके समर्थकों ने मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. घटना के बाद कैरो थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. बैठक में मारपीट की घटना की निंदा करते हुए मारपीट करनेवाले की गिरफ्तारी की मांग एसपी लोहरदगा से की गयी. बैठक मंे घटना के विरोध में कैरो चौक को एक दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर लोहरदगा जय श्रीराम समिति के रंजीत लकड़ा,अमित साहू, सुजीत सिंह, विकास वर्मा, धर्मेंद्र भगत, मुरारी सोनी, गौतम साहू, सुजीत साहू, सुमन साहू, सागर सोनी, रितेश सोनी, संतोष साहू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version