::: सम्मानित किये गये विजेता प्रतिभागी

फोटो- एलडीजीए-16 मौके पर उपस्थित लोग. लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय के रसायन विभाग में बधाई समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य लोहरा उरांव ने की. 12 जुलाई को आर्यभट्ट सभागार रांची विश्वविद्यालय रांची में संपन्न स्थापना दिवस समारोह में महाविद्यालय स्तर पर सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. निबंध लेखन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:06 PM

फोटो- एलडीजीए-16 मौके पर उपस्थित लोग. लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय के रसायन विभाग में बधाई समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य लोहरा उरांव ने की. 12 जुलाई को आर्यभट्ट सभागार रांची विश्वविद्यालय रांची में संपन्न स्थापना दिवस समारोह में महाविद्यालय स्तर पर सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. निबंध लेखन में विशाल डुंगडुंग प्रथम, दिगंबर साहू द्वितीय, मो तारिक रशीद तृतीय तथा आशुवचन में लाल अविनाश नाथ शाहदेव प्रथम, सुमन कुमार साहू द्वितीय, विशाल डुंगडुंग तृतीय स्थान प्राप्त किये. विजेता प्रतिभागियों को प्रो लोहरा उरांव ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर डॉ कल्याण कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता युवाओं में आत्मविश्वास जगाता है. एक सबल एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है.

Next Article

Exit mobile version