शिविर लगा कर केसीसी आवेदन लिया गया

फोटो- एलडीजीए-19 शिविर में मौजूद अधिकारी. भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा प्रखंड परिसर में केसीसी विशेष प्रशिक्षण शिविर लगा कर आवेदन लिया गया. शिविर मंे बीडीओ अजय भगत ने किसानों से कहा कि प्रत्येक किसानों को केसीसी से जोड़ना है. केसीसी के माध्यम से किसान कम ब्याज दर पर पूंजी प्राप्त कर सकते हैं. केसीसी ऋण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:07 PM

फोटो- एलडीजीए-19 शिविर में मौजूद अधिकारी. भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा प्रखंड परिसर में केसीसी विशेष प्रशिक्षण शिविर लगा कर आवेदन लिया गया. शिविर मंे बीडीओ अजय भगत ने किसानों से कहा कि प्रत्येक किसानों को केसीसी से जोड़ना है. केसीसी के माध्यम से किसान कम ब्याज दर पर पूंजी प्राप्त कर सकते हैं. केसीसी ऋण का आदान-प्रदान सही ढंग से करके इसे बढ़ाया जा सकता है. अच्छा लेन-देन करनेवाले किसानों को समय-समय पर बैंक ऋण की सीमा बढ़ा देती है. इससे किसान वृहद पैमाने पर खेती कर सकते हैं. विशेष शिविर के माध्यम किसानों को केसीसी लेने में सुविधा होगी. यहां एक ही जगह उनकी सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. मौके पर बीएओ सूर्या भगत, बैंक ऑफ इंडिया के सुधीर भंेगरा, जनसेवक उदय कुमार महतो, अभिषेक हिमांशु, बुरुंगा भगत, नरायण भगत, धमेंर्द्र, गोपाल राम सहित अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version