.आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया
लोहरदगा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को लागू करने में हो रहे आपराधिक विलंब के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सदर प्रखंड के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. मौके पर जिला संयोजक नीरज कुंवर ने कहा कि गरीबों के कल्याण के नाम पर बने खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के प्रति राज्य सरकार संवेदनहीन बनी […]
लोहरदगा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को लागू करने में हो रहे आपराधिक विलंब के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सदर प्रखंड के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. मौके पर जिला संयोजक नीरज कुंवर ने कहा कि गरीबों के कल्याण के नाम पर बने खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के प्रति राज्य सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.
इसी का परिणाम है कि जुलाई में लागू होने वाले इस योजना के लागू होने की तिथि लगातार बढ़ती जा रही है. अगर राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने हेतू ठोस कदम नहीं उठाती है तो पार्टी के लोग आंदोलन करेंगे. मौके पर प्रदीप राणा, भरत मिस्त्री, राजन महली, मोहन उरांव, सहदेव यादव, कमल मुंडा, दिगंबर साहू, पितांबर लोहरा, मनोज सिंह, आशा उरांव, मरियम उरांव, ललिया देवी, कुंती देवी, संगीता देवी, अलका महली आदि उपस्थित थे.