थाइलैंड के दुर्गा मंदिर का प्रारुप बनेगा

लोहरदगा : जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. वर्षा से व्यवधान के बावजूद विभिन्न पूजा–पंडालों के निर्माण में लोग जुटे हैं. एक से बढ़ कर एक पूजा–पंडाल बनाने के प्रयास में पूजा समिति के लोग लगे हैं. मूर्तियों का निर्माण भी अंतिम चरण में है. भक्ति का माहौल हर ओर देखा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 3:52 AM

लोहरदगा : जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. वर्षा से व्यवधान के बावजूद विभिन्न पूजापंडालों के निर्माण में लोग जुटे हैं. एक से बढ़ कर एक पूजापंडाल बनाने के प्रयास में पूजा समिति के लोग लगे हैं. मूर्तियों का निर्माण भी अंतिम चरण में है. भक्ति का माहौल हर ओर देखा जा रहा है.

शहर के बरवाटोली दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार केदारनाथ मंदिर की आकृति वाला पंडाल का निर्माण करा रहा है. समिति के अध्यक्ष नरेश साहू का कहना है कि बरवाटोली दुर्गा पूजा समिति हर वर्ष नये प्रारूप का प्रदर्शन करता है और इस बार केदारनाथ का भव्य मंदिर यहां के दर्शकों को देखने को मिलेगा.

पंडाल काफी आकर्षक होगा और इसमें बांस एवं बोरा का उपयोग तो किया जायेगा ही, घांस भी लगाये जायेंगे. बीआइडी दुर्गा पूजा समिति उत्तराखंड के मंदिर की आकृति प्रदर्शित करेंगे. इसी तरह शहर के अन्य पूजापंडालों में भी लोग नयीनयी आकृति को पंडाल में प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version