दवा व्यवसायी के घर लाखों की चोरी
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित अशोक नगर में बीती रात चोरों ने चोरी कर गोपाल महाराज के घर से चार लाख के जेवरात तथा 48 हजार नकद ले गये. जानकारी के अनुसार गोपाल महाराज का अशोक नगर में दो मंजिला भवन है. श्री महाराज सपरिवार ऊपरी तल्ले में सो रहे थे. चोरों […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित अशोक नगर में बीती रात चोरों ने चोरी कर गोपाल महाराज के घर से चार लाख के जेवरात तथा 48 हजार नकद ले गये. जानकारी के अनुसार गोपाल महाराज का अशोक नगर में दो मंजिला भवन है. श्री महाराज सपरिवार ऊपरी तल्ले में सो रहे थे.
चोरों ने निचले तल्ले का दरवाजा खोल कर घर में प्रवेश किया. घर में रखे सोना–चांदी एवं नगदी चूरा ले गये. श्री महाराज का तीन सदस्यीय परिवार है. गोपाल महाराज दवा के थोक विक्रेता हैं. घटना की सूचना सुबह श्री महाराज द्वारा सदर थाना को दी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.