एसडीओ ने मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया
कुड़ू (लोहरदगा) : एसडीओ रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को प्रखंड के टाटी पंचायत सचिवालय एवं टाटी पंचायत के कुंदो गांव में मनरेगा से संचालित दो विकास कार्यो का जायजा लिया. एसडीओ श्री शुक्ला बुधवार दोपहर अचानक कुड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव के साथ सबसे पहले टाटी पंचायत सचिवालय गये. वहां […]
कुड़ू (लोहरदगा) : एसडीओ रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को प्रखंड के टाटी पंचायत सचिवालय एवं टाटी पंचायत के कुंदो गांव में मनरेगा से संचालित दो विकास कार्यो का जायजा लिया. एसडीओ श्री शुक्ला बुधवार दोपहर अचानक कुड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे.
बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव के साथ सबसे पहले टाटी पंचायत सचिवालय गये. वहां कई जानकारी लेने के बाद विकास कार्यो का निरीक्षण करने के बाद कुंदो पहुंचे. कुंदो गांव में मनरेगा से जो भी तालाब की खुदाई सह जीर्णोद्धार किया गया है, मापी पुस्तिका के अभाव में मजदूरी भुगतान की बात मजदूरों ने बतायी. एसडीओ ने बीडीओ को निर्देश दिया कि मामले की पड़ताल कर मजदूरी भुगतान कराया जाये.
इसके बाद कुंदो में मनरेगा से बने मिट्टी-मोरम पथ निर्माण का निरीक्षण किया. पथ निर्माण की स्थिति से एसडीओ संतुष्ट नजर नहीं आये. मौके पर एसडीओ रविशंकर शुक्ला ने बीडीओ को कई दिशा-निर्देश जारी किया. मौके पर पंचायत सचिव देवकांत उरांव आदि मौजूद थे.