पहाड़ी इलाकों में सड़कों की स्थिति बदहाल

डायवर्सन बना परेशानी का सबब किस्को/लोहरदगा : लोहरदगा-रिचूघुटा पथ में किस्को थाना क्षेत्र के कांसीटांड व घोड़गिरवा के बीच बनाया गया डायवर्सन चलने लायक नहीं रह गया है. यदि आमने-सामने दो वाहन आ जायें, तो पास लेने का भी जगह नहीं है. बरसात के समय में कीचड़ से भरा डायवर्सन के अगल-बगल लगभग 50 फीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 8:20 AM

डायवर्सन बना परेशानी का सबब

किस्को/लोहरदगा : लोहरदगा-रिचूघुटा पथ में किस्को थाना क्षेत्र के कांसीटांड व घोड़गिरवा के बीच बनाया गया डायवर्सन चलने लायक नहीं रह गया है. यदि आमने-सामने दो वाहन आ जायें, तो पास लेने का भी जगह नहीं है. बरसात के समय में कीचड़ से भरा डायवर्सन के अगल-बगल लगभग 50 फीट गड्ढा खाई है. इस सड़क में अधिकांश लोडेड ट्रकों का परिचालन होता है.

वहीं क्षेत्र के ग्रामीण भी चलते हैं. ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलने का मुख्य साधन भी ट्रक ही है. बीते दिन इस स्थान पर दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गये, जिससे ट्रक पलटने से बची. ट्रक में कई ग्रामीण बैठे थे. ट्रकों की टक्कर से सड़क जाम हो गया.

इस सड़क का निर्माण कार्य ब्रह्मपुत्र कंस्ट्रक्शन द्वारा घटिया तरीके से कराया जा रहा है. सड़क के घटिया निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की जा चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस डायवर्सन को दो दिनों के अंदर नहीं बनाया गया, तो पाखर-रिचूघुटा का परिचालन बंद हो जायेगा. संवेदक द्वारा डायवर्सन काम चलाऊ बना दिया गया है.

जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवदरिया इलाके में विशेष अभियान चलाने के उद्देश्य से चिकित्सकों की टीम देवदरिया जा रही थी. लेकिन सड़क खराब होने के कारण ये टीम देवदरिया नहीं पहुंच सकी. ज्ञात हो कि किस्को प्रखंड क्षेत्र के पाखर पंचायत में मलेरिया के लगभग 40 मरीज है.

Next Article

Exit mobile version