19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं : स्पीकर

केजीवी विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कामडारा : शिक्षा के प्रति मेरा शुरू से ही लगाव रहा है. जो छात्रएं अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते है. उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. यह बातें विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने केजीवी विद्यालय में आयोजित छात्र सम्मान समारोह में कहीं. श्री उरांव ने कहा कि विद्यालय की अन्य […]

केजीवी विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन
कामडारा : शिक्षा के प्रति मेरा शुरू से ही लगाव रहा है. जो छात्रएं अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते है. उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. यह बातें विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने केजीवी विद्यालय में आयोजित छात्र सम्मान समारोह में कहीं. श्री उरांव ने कहा कि विद्यालय की अन्य छात्राओं को भी शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा.
विस स्पीकर ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण के सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव है. समारोह के क्रम में विद्यालय परिसर में स्पीकर ने पौधरोपण कर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पूर्व स्पीकर का स्वागत आदिवासी रीति-रिवाज से पारंपरिक रूप से करते हुए मंच स्थल लाया गया.
स्वागत भाषण वार्डेन आशा बारवा ने करते हुए केजीवी कामडारा की ज्वलंत समस्याओं से स्पीकर को अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की है. मौके पर एसडीओ अमर कुमार, डीएसपी बच्चनदेव कुजूर, प्रमुख सनातन टोपनो, बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओ धर्मेद्र कुमार, थाना प्रभारी चक्रवती राम, बीइइओ अनूप कुमार, गायत्री साहू, बड़ाइक तारकेश्वर सिंह, आनंद ओहदार, अरुण नाथ, मुकेश नाग आदि छात्रएं शामिल थीं.
इन छात्राओं को सम्मानित किया गया
केजीवी कामडारा की मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्राओं को स्पीकर ने प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से देकर सम्मानित किया. जिसमें रीता कुमारी को 11 हजार, मालती कुमारी व सबिता कुमारी को 3100 का चेक वितरण किया गया.
वहीं प्रखंड मुख्यालय निवासी सुलेमान टोपनो व लालू लोहरा के प्राकृतिक आपदा से निधन पर हो आपदा प्रबंधन की ओर से स्पीकर ने उनकी पत्नियो को को 4-4 लाख का चेक प्रदान किया. वहीं घायलो को बुधेश्वर बड़ाइक, रमेश भगत, यशोदा कुमारी को चार हजार तीन सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें