11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा उपचुनाव को लेकर सरगरमी तेज

लोहरदगा : लोहरदगा विस उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. नेताओं का लोहरदगा की धरती पर आगमन शुरू हो गया है. चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों में अचानक संवेदनशीलता भर गयी है. जो लोग बुलाने से भी कहीं नहीं जाते थे, अब किसी भी घटना दुर्घटना में अचानक पहुंच जा रहे हैं. […]

लोहरदगा : लोहरदगा विस उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. नेताओं का लोहरदगा की धरती पर आगमन शुरू हो गया है. चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों में अचानक संवेदनशीलता भर गयी है.
जो लोग बुलाने से भी कहीं नहीं जाते थे, अब किसी भी घटना दुर्घटना में अचानक पहुंच जा रहे हैं. जनता नेताओं के नये रूप को देख हैरान है. उपचुनाव को लेकर अबतक कांग्रेस पार्टी के अलावा किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस पार्टी में तय है कि दो बार मामूली वोटों से चुनाव हारने वाले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत इस बार पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे.
उन्होंने इसकी तैयारियां भी कर ली है. उन्होंने गांव-गांव, पांव-पांव के माध्यम से जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. इधर, लोहरदगा चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा कर दी है कि वो गंठबंधन धर्म का पालन करते हुए आजसू को समर्थन देने की बात कही है. हालांकि भाजपा के इस निर्णय से भाजपाइयों में थोड़ी निराशा दिख रही है. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार देने का अनुरोध किया है.
इधर,आजसू ने अब तक इस उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. आजसू उम्मीदवार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इधर, मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की का भी लोहरदगा से अचानक गहरा रिश्ता जुड़ गया है. वो भी यहां के लोगों के दुख में शामिल होने को आतुर नजर आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में उनका दौरा शुरू हो गया है.
बताया जा रहा है कि बंधु तिर्की भी लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. हालांकि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय उम्मीदवार होंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं की गयी है.
झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी नजदीकी बढ़ गयी है. उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन चुनाव लड़ने वालों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कार्यकर्ता भी चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा करते नजर आने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें