13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार ने नहीं दिये कागजात, बीडीओ नाराज

सुबह सात बजे खुली थी देसी शराब की दुकान कुड़ू (लोहरदगा) : एक तरफ राज्य सरकार के मुखिया रघुवर दास नशामुक्त होने पर गांव को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा करते नहीं थक रहे. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग कानून पर कानून बनाये कुड़ू के देसी एवं विदेशी शराब के लाइसेंसी दुकानदारों को […]

सुबह सात बजे खुली थी देसी शराब की दुकान
कुड़ू (लोहरदगा) : एक तरफ राज्य सरकार के मुखिया रघुवर दास नशामुक्त होने पर गांव को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा करते नहीं थक रहे. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग कानून पर कानून बनाये कुड़ू के देसी एवं विदेशी शराब के लाइसेंसी दुकानदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता. बाजारटांड़ के नीचे भट्ठी बारी में देसी एवं मसालेदार शराब का एक लाइसेंसी दुकान है. बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव को सूचना मिली कि देसी शराब दुकान सुबह सात बजे खुल गयी है.
बीडीओ दुकान का जायजा लेने पहुंचे. काउंटर खुला था, एक देसी पाउच शराब मांगा, शराब मिल भी गया. लेकिन दाम ज्यादा वसूला गया. 12 रु राज्य सरकार ने देसी शराब पाउच का दर निर्धारित की है. बीडीओ से उस शराब की कीमत 15 रु लिया गया. कोई रसीद भी नहीं दी गयी. बीडीओ ने काउंटर में बैठे दुकानदार को बाहर बुलाया. शराब दुकान खोलने का समय, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर की सूची, स्टॉक में मौजूद देसी शराब की कोई बोर्ड बाहर नहीं मिलने पर कागजात मांगे. दुकानदार राजेश कुमार कागजात देना तो दूर बीडीओ के कोई भी सवाल का जवाब नहीं दे पाये.
दुकानदार ने कहा कि लाइसेंस एवं दुकान खोलने का समय संबंधी कागजात यहां नहीं है. इस संबंध में बीडीओ ने दुकानदार को निर्देश दिया कि दुकान खोलने संबंधी जो आदेश प्रशासन एवं उत्पाद विभाग द्वारा दिया गया है, इसकी एक कॉपी दो घंटे में कार्यालय को दें, लेकिन चार बजे तक कोई कागजात बीडीओ को दुकानदार ने नहीं दिया है.
बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि सरकार के आदेशों का पालन न करना गंभीर मामला है. उपायुक्त एवं उत्पाद विभाग को लिखित पत्र भेजते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे. मौके पर मुखिया नीलू देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें