पंडालों के पट खुले
लोहरदगा : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. विभिन्न पूजा पंडालों द्वारा एक से बढ़ कर एक पंडाल निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है. पूजा स्थलों पर पंडाल का निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने की भरसक कोशिश में पूजा–पंडाल के व्यवस्थापक एवं समिति के लोग लगे हुए हैं. […]
लोहरदगा : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. विभिन्न पूजा पंडालों द्वारा एक से बढ़ कर एक पंडाल निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है. पूजा स्थलों पर पंडाल का निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने की भरसक कोशिश में पूजा–पंडाल के व्यवस्थापक एवं समिति के लोग लगे हुए हैं.
आकर्षक पंडाल एवं विद्युत सज्जा करने में समिति के लोग कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. इधर मूर्तिकार भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. चारों ओर भक्ति का माहौल है. मां दुर्गा के भजनों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है. पूजा पंडालों में श्रद्धालु माता के दर्शन को उमड़ पड़े हैं.
कुडू (लोहरदगा). शारदीय नवरात्र के छठे दिन माता के छठे अवतार माता कात्यायनी की पूजा–अर्चना की गयी. शाम चार बजे बेलवरण पूजा की गयी. इसके बाद कुडू के सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालु उमड़ पड़े. शाम में आरती की गयी. सभी स्थानों पर प्रसाद वितरण किया जा रहा है.