इंजन से टकरायी स्कूल वैन, दो बच्चों की मौत

इयरफोन लगा गाना सुन रहे ड्राइवर ने नहीं सुनी ट्रेन इंजन की सीटी लोहरदगा : रेल इंजन से टकरा जाने से स्कूल वैन में बैठे दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चों व वैन चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना गुरुवार को सुबह करीब 6.30 बजे इरगांव स्टेशन के समीप रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 7:55 AM
इयरफोन लगा गाना सुन रहे ड्राइवर ने नहीं सुनी ट्रेन इंजन की सीटी
लोहरदगा : रेल इंजन से टकरा जाने से स्कूल वैन में बैठे दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चों व वैन चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना गुरुवार को सुबह करीब 6.30 बजे इरगांव स्टेशन के समीप रेलवे फाटक में हुई.
स्कूल वैन (मैजिक, जेए01 बीबी-4267) सुबह बच्चों को लेकर मुंदो से नवडीहा भंडरा विद्यालय जा रही थी, जैसे ही रेलवे फाटक के पास पहुंची, लोहरदगा से रांची की ओर जा रहे रेलवे इंजन से जा टकरायी. ग्रामीणों के अनुसार रेलवे इंजन दूर से ही हॉर्न देते आ रहा था, इसी बीच स्कूली वैन फाटक के बीचोबीच रेलवे ट्रैक पर आ गयी. टक्कर से वैन के परखचे उड़ गये और वैन लगभग 150 फीट दूर जा गिरी.
इससे वैन में बैठे पांच बच्चों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायल बच्चों को पहले लोहरदगा सदर अस्पताल और यहां रिम्स रेफर किया गया है. वहीं ड्राइवर बुद्धदेव उरांव पैर टूट जाने के बावजूद दुर्घटना स्थल से ही फरार हो गया.हर दिन वैन से स्कूल जाते थे बच्चे : वैन में सवार बच्चे भंडरा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं.
प्रतिदिन मुंदो से इसी वैन से विद्यालय आजे-जाते थे. दुर्घटना के दिन वैन में रानी कुमारी (6) पिता रामेश्वर साहू, छोटी कुमारी (4) पिता रामेश्वर साहू, मनीष कुमार साहू (8) पिता रामेश्वर साहू सभी मुंदो गांव के एक ही परिवार के थे. इसके अलावा मनोरंजन उरांव (12) पिता बंधना उरांव, राज साहू (10) पिता अशोक साहू सवार थे. इनमें से राज साहू, मनोरंजन उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
इयरफोन के कारण हुई दुर्घटना
ड्राइवर बुद्धदेव उरांव इयरफोन लगा कर मोबाइल से गाना सुन रहा था. इसी वजह से वह ट्रेन के इंजन का हॉर्न नहीं सुन सका और पांच मासूमों की जान को जोखिम में डाल दिया. लोगों ने बताया कि उसकी गाड़ी में भी म्यूजिक सिस्टम लगा था और वह बराबर ऊंची आवाज में गाना बजाता रहता था.

Next Article

Exit mobile version