बंदियों को योगाभ्यास कराया

लोहरदगा : मंडल कारा लोहरदगा में आर्ट ऑफ लिविंग क्लासेस के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश एवं पहल पर आयोजित किया गया. शिविर में जेल में बंद कैदियों ने योगाभ्यास किया. आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अरुण कुमार दास ने कैदियों को योग कराया. मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 2:34 AM
लोहरदगा : मंडल कारा लोहरदगा में आर्ट ऑफ लिविंग क्लासेस के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश एवं पहल पर आयोजित किया गया. शिविर में जेल में बंद कैदियों ने योगाभ्यास किया. आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अरुण कुमार दास ने कैदियों को योग कराया.
मंडल कारा में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण के पहले दिन कैदियों ने योगाभ्यास किया और लगातार योगाभ्यास करने की बात कही. काराधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि योग से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है. जेल में बंद कैदियों के लिए यह और आवश्यक है. क्योंकि योग हमें विभिन्न व्यसनों तथा अपराधों से दूर करता है.
चूंकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समाज में ही रहना बेहतर समझता है. कुछ गलतियों के कारण अधिकांश आरोपी जेल में बंद होते हैं, उन्हें योग के माध्यम से अपराधों से दूर करते हुए मुख्यधारा में शामिल करना है. प्रशिक्षक अरुण कुमार ने बंद कैदियों से कहा कि वे अपने से प्यार करना सीखें, तभी दूसरे से उन्हें प्यार होगा. कहा कि यदि बंदी रुचि लेकर योगाभ्यास करते रहें तो यह निरंतर लागू रहेगा.
डीसी ने निर्देश दिया है कि बंद कैदियों में सुधार के लिए इसे चालू किया जाये. मौके पर जेलर थियोडोर सोरेंग, गुडू सहित जेल में बंद कैदी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version