चार लोग अगवा

रेलवे विस्तारीकरण में लगे थे कर्मी कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के नामुदाग एवं धोरधोरवा नाला से रेलवे विस्तारीकरण कार्य में रात्रि प्रहरी का काम करने वाले चार मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है. अपहरण की घटना के 13 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं जांच में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 3:01 AM

रेलवे विस्तारीकरण में लगे थे कर्मी

कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के नामुदाग एवं धोरधोरवा नाला से रेलवे विस्तारीकरण कार्य में रात्रि प्रहरी का काम करने वाले चार मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है.

अपहरण की घटना के 13 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं जांच में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की पांच टीम पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापामारी कर रही थी.

लोहरदगा से टोरी तक रेलवे विस्तारीकरण कार्य चल रहा है. 11 अक्तूबर की रात्रि लगभग नौ बजे रायल कंस्ट्रक्शन के साइट नंबर 27 एवं साहिल कंस्ट्रक्शन के साइट नंबर 33 से चार रात्रि प्रहरियों संतोष गंझू (नामुदाग), फगुआ उरांव (फोदाटोली), सोमरा भगत (बंदुवा) एं जगेश्वर यादव (चांपी गोपीटोला) का अपहरण कर लिया गया. नामुदाग निवासी गगन गंझू ने बताया कि शुक्रवार देर शाम लगभग नौ बजे आठ से 10 लोग कार्य स्थल पर पहुंचे.

कार्य स्थल में तैनात सोमरा भगत एवं जगेश्वर यादव को साइट नंबर 27 से हथियार के बल अगवा कर लिया. पैदल ही अपराधी साइट नंबर 33 पर पहुंचे. साइट नंबर 33 में रात्रि प्रहरी संतोष गंझू एवं फगुआ उरांव को अगवा करते हुए बोदा की तरफ निकल गये. जाते समय मुंशी एकबाल को काम बंद करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version