भंडरा : अखिलेश्वर धाम में उमड़े भक्त

भंडरा/ लोहरदगा. सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर अखिलेश्वर धाम मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह चार बजे से ही अखिलेश्वर धाम बोल बम के नाराें से गूंज उठा. दिन भर शिवभक्त अखिलेश्वर धाम में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किये. नवयुवक संघ बरवाटोली लोहरदगा के शिवभक्त टोली कोयल नदी से जल उठा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 7:44 AM
भंडरा/ लोहरदगा. सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर अखिलेश्वर धाम मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह चार बजे से ही अखिलेश्वर धाम बोल बम के नाराें से गूंज उठा. दिन भर शिवभक्त अखिलेश्वर धाम में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किये.
नवयुवक संघ बरवाटोली लोहरदगा के शिवभक्त टोली कोयल नदी से जल उठा कर 15 किमी पैदल अखिलेश्वर धाम आकर जलाभिषेक किये. अंतिम सोमवारी को अखिलेश्वर मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ अधिक हुई. मौके पर मंदिर के पुजारी भजन शर्मा द्वारा मंदिर का रंग रोगन, सजावट की गयी थी. ध्वनि विस्तारक यंत्र से भक्ति गीत बजने के बाद अखिलेश्वर धाम में भक्तिपूर्ण वातावरण था.

Next Article

Exit mobile version