15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहराया पेयजल संकट

कैरो-लोहरदगा : कैरो प्रखंड क्षेत्र पेयजल संकट से जूझ रहा है. प्रखंड क्षेत्र का अधिकांश भाग पहाड़ी क्षेत्र में पड़ता है, जहां पीने के पानी का घोर संकट है. लोग किसी प्रकार पीने के पानी की जुगाड़ करते हैं. कई बार पानी लेने को लेकर महिलाएं आपस में भीड़ जाती हैं. प्रखंड क्षेत्र में पड़ने […]

कैरो-लोहरदगा : कैरो प्रखंड क्षेत्र पेयजल संकट से जूझ रहा है. प्रखंड क्षेत्र का अधिकांश भाग पहाड़ी क्षेत्र में पड़ता है, जहां पीने के पानी का घोर संकट है. लोग किसी प्रकार पीने के पानी की जुगाड़ करते हैं.

कई बार पानी लेने को लेकर महिलाएं आपस में भीड़ जाती हैं. प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाली नदियां, तालाब व नहर सूख गये हैं. इससे पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है.

प्रखंड क्षेत्र के कई गांव पहाड़ी क्षेत्र में है, जहां चापाकल ही पेयजल के लिए सहारा है. इन क्षेत्रों में अधिकांश चापाकल खराब पड़े हुए हैं. कुआं सिर्फ नाम का रह गया है. अधिकांश कुएं सूख गये हैं. इधर किसान वर्ग पानी के लिए परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक परिवारों के यहां गाय-बैल, बकरी आदि है.

इन्हें भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी उन किसानों को है जो दुधारू गाय रखे हुए हैं. नदी-नाले सूख जाने के कारण उन्हें पटवन करने में काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के गराहडीह गांव के लोग पीने के पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशान है. गांव में बने अधिकांश चापाकल खराब हैं. केवल एक कुएं से सहारे पूरा गांव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें