चिलचिलाती धूप से परेशान हैं लोग

लोहरदगा : जिले में गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सूर्य के उगने के साथ ही लोग परेशान हो जाते हैं. चिलचिलाती धूप के कारण लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकलते हैं. सुबह 8 बजे से चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का जीना दूभर हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

लोहरदगा : जिले में गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सूर्य के उगने के साथ ही लोग परेशान हो जाते हैं. चिलचिलाती धूप के कारण लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकलते हैं.

सुबह 8 बजे से चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. जिले का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.

गरमी के कारण सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है, जो दोपहर बाद तक सन्नाटा ही रहता है. गरमी के कारण सरकारी कार्यालयों में भी लोगों की भीड़ नगण्य हो गयी है. कुछ स्कूल, कॉलेज खुले होने के कारण विद्यार्थी चिलचिलाती धूप में ही अपने स्कूल-कॉलेज जाने को विवश हैं.

गरमी के कारण जिले के तमाम बाजार-हाट भी प्रभावित हुए हैं. बच्चे गरमी से निजात पाने के लिए तालाबों में असमय डुबकी लगा रहे हैं. जिले की अधिकांश नदियां, तालाब सूख गये हैं. इससे गौपालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए भी परेशान हो रहे हैं. इधर किसान वर्ग के लोग गरमी से परेशान हैं. उन्हें खेतों में लगी फसल को बचाने की चिंता सता रही है.

Next Article

Exit mobile version